जमशेदपुर : अपनी बोल्ड अदाओं से सभी को अपना दीवाना बनाने वाली बॉलीवुड हीरोइन व मॉडल पूनम पांडे का निधन हो गया है. 32 साल की पूनम सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित थी. हालांकि ये खबर आते ही पूनम के फैंस को विश्वास नहीं हुआ. लेकिन पूनम के ऑफिशिअल इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसकी जानकारी दी गई है. इंस्टाग्राम पोस्ट में पूनम की मौत पर लिखा है, आज की सुबह दुखदायी है. ये सभी को बताते हुए दुख हो रहा है कि हमने अपनी प्यारी पूनम को सर्वाइकल कैंसर के कारण खो दिया है.
इससे आगे लिखा है कि जो भी उनसे मिला, उसे पूनम का प्रेम मिला. दुख की इस घड़ी में हम सभी पूनम के द्वारा शेयर हर बात को याद रखेंगे, उन्हें प्यार से याद करेंगे. पूनम की मौत की खबर पर उनके मैनेजर ने 1 फरवरी की रात ही कंफर्म किया था. साथ ही बताया था कि सर्वाइकल कैंसर के कारण ही पूनम की मौत हो गई.
Trending Now
दिलकश अदाकारा पूनम पांडे की मौत, मैनेजर ने किया कंफर्म
Recent Comments
Hello world!
on