संवाददाता गम्हरिया :
सरायकेला की अनुमंडलाधिकारी पारुल सिंह ने नेता जी सुभाष विश्वविद्यालय से एलएलबी के द्वितीय वर्ष की परीक्षा में टॉपर बनी गम्हरिया की बेटी प्रशंसा दीवान का शुक्रवार को स्वागत किया। एसडीएम ने उन्हें पुष्प गुच्छ प्रदान कर उनका स्वागत करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। गम्हरिया के प्रसिद्ध व्यवसायी योगेश दीवान की पुत्री ने गत वर्ष 2023 में आयोजित एलएलबी की द्वितीय वर्ष की परीक्षा में यूनिवर्सिटी टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया था। इसके लिए विश्वविद्यालय की ओर से भी उसे सम्मानित किया गया था। वर्तमान में वह सरायकेला न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता केपी दुबे के साथ रहकर प्रैक्टिस कर रही है। बतौर प्रशंसा वह जज बनकर आदिवासियों, दलितों, गरीबों एवं कमजोर वर्ग के लोगों को शीघ्र न्याय दिलाना चाहती है।