संवाददाता आदित्यपुर
नमो फैंस क्लब, आदित्यपुर द्वारा शनिवार को ब्लड बैंक जमशेदपुर रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। कल ही संध्या बेला में ब्लड बैंक जमशेदपुर द्वारा क्लब के संरक्षक सतीश शर्मा को सूचना दिया गया कि ब्लड बैंक में ग्रुप A+ और AB+ रक्त की बहुत कमी हो गई है जिसके कारण इस ग्रुप के जरूरतमंद मरीजों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। आज नमो फैंस क्लब के सदस्यों ने ब्लड बैंक जमशेदपुर में जाकर A+ और AB+ ग्रुप का रक्त दान कर शिविर को सफल बनाया ताकि मरीजों को हो रही असुविधा को काफी हद तक दूर किया जाय। पूर्व में भी चाहे वो कोरोना काल हो या डेंगू जैसी महामारी हर परिस्थिति में नमो फैंस के सदस्यों ने ब्लड बैंक में आए रक्त की कमी को दूर करने में पूरा सहयोग किया।
आज रक्तदान शिविर को सफल बनाने में सावन गुप्ता, धनंजय मिश्रा, अजीत मुखी, अनिल ठाकुर, आशीष झा, धर्म मुखी, कृष्ण मुरारी, बबलू, मुन्ना, उतम पंडित सहित कई सदस्यों का अहम योगदान रहा।