Monday, December 23, 2024
No menu items!
Homeइवेंटमतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण द्वितीय 2024 के सफल क्रियान्वयन को लेकर प्रमण्डलीय...

मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण द्वितीय 2024 के सफल क्रियान्वयन को लेकर प्रमण्डलीय आयुक्त ने विभिन्न राजनितिक दल के सदस्यों के साथ की बैठक

अभियान के सफल क्रियान्वयन में राजनितिक दल के सदस्यों का सहयोग अपेक्षित, अभियान के तहत नाम दोजने हटाने में BLO का सहयोग करें- प्रमण्डलीय आयुक्त, कोल्हान

SSR-24 द्वितीय के सफल क्रियान्वयन तथा कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर किया गया चर्चा
सरायकेला।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण द्वितीय 2024 की गतिविधियां 22 जून से शुरू हो गई है। मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण द्वितीय 2024 की गतिविधियों को लेकर आज समाहरणालय में प्रमण्डलीय आयुक्त, कोल्हान श्री हरि कुमार केशरी की अध्यक्षता में सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान श्री हरि कुमार केशरी ने बताया कि चुनाव आयोग से प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण द्वितीय 2024 कार्यक्रम अंतर्गत द्वितीय चरण 25 जुलाई से 27 अगस्त तक रिविजन एक्टिविटी किया जा रहा है। साथ ही BLO के द्वारा डोर टू डोर फेरीफिकेशन कर छूटे हुए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने, मृत एवं सिफ्टेड मतदाताओं का नाम हटाने एवं मतदाता पहचान पत्र में किसी भी प्रकार की सुधार के लिए आवेदन लिया जा रहा है। इसी प्रकार स्वच्छ एवं त्रुटि रहित मतदाता सूची के निर्माण के लिए विभिन्न प्रकार से गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है जिसमे आप सभी का सहयोग आपेक्षित है।

बैठक के क्रम में प्रमण्डलीय आयुक्त श्री हरि कुमार केशरी ने मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम और प्रारूप मतदाता सूची के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि 1 जुलाई 2024 को या इससे पूर्व 18 वर्ष पूर्ण करने वाले सभी योग्य नागरिकों का मतदाता सूची में निबंध सुनिश्चित करना है। इसके लिए सभी को आगे आने की आवश्यकता है उन्होंने कहा कि स्वच्छ समावेशी एवं त्रुटि रहित मतदाता सूची के निर्माण के लिए सभी पात्र नागरिकों का निबंध एवं मतदाता सूची का शुद्धिकरण किया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन आवेदन Voter Helpline App और voters.eci.gov.in/ इन के माध्यम से किया जा सकता है। ऑफलाइन आवेदन के लिए बीएलओ से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अभियान के सफल क्रियान्वयन में राजनितिक पार्टी के सदस्यों का सहयोग आपेक्षित है, पुनरीक्षण अवधि में बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों का निरिक्षण कर आवश्यकनुसार सहयोग प्रदान करे।

बैठक के दौरान मतदाता सूची विशेष पुनरिक्षण द्वितीय 2024 के सफल क्रियान्वयन तथा कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर बिंदुवार चर्चा किया गया तथा विभिन्न सदस्यों से सुझाव लिया गया।

बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला, निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी 57- खरसावां विधानसभा सह अपर उपायुक्त श्री संजय कुमार दास, निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी 51- सरायकेला विधानसभा सह अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी 50- इचागढ़ विधानसभा सह अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें।

 

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

ABOUT EDITOR IN CHIEF

Lb Shastri
मुख्य संपादक सह प्रोपराइटर पूर्व पत्रकार, प्रभात खबर और दैनिक भास्कर, जमशेदपुर

Most Popular

Recent Comments