संवाददाता, गम्हरिया।
पंचायती राज विभाग के द्वारा गम्हरिया प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों के वार्ड सदस्यों के तीन दिवसीय प्रारंभिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन किया गया है। इसमें प्रखंड के सभी वार्ड सदस्यों के चरणबद्ध सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि ग्राम सभा का संचालन सुचारू रूप से हो सके और इसका लाभ यहां के आम जनता को मिल सके। इस संबंध में प्रशिक्षण के प्रशिक्षक अमलेश सिंह ने बताया कि संविधान के 73 वां संशोधन के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था की स्थापना, ग्राम सभा एवं उनकी समितियां ग्राम पंचायत, उनकी समितियां ग्राम पंचायत विकास कार्यक्रम, ग्राम पंचायत समन्वय समिति, वार्ड सदस्यों की भूमिका, संसाधन लिफाफा, सामाजिक अंकेक्षण ,महिला एवं बाल समितियां भत्ता इत्यादि विषयों पर वार्ड सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इस मौके पर प्रशिक्षक अमलेश सिंहा, ओम शरण प्रसाद ,प्रमोद वर्मा, सरोज सिंह सरदार के अलावा वार्ड परिषद वार्ड सदस्य जगजीवन महतो, वीरेंद्र राय, कुमारी सुनीता रानी, सरिता सरदार, सुनीता हेंब्रम, रानी देवी, देवकी नायक सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।