संविधान दिवस पर में उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने संविधान की दिलाई शपथ
सरायकेला फोटो
संविधान दिवस के अवसर पर समाहरणालय सभागार में उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने संविधान की शपथ दिलाई. इस दौरान उपस्थित सभी पदाधिकारी/कर्मचारियों ने संविधान द्वारा दिए अधिकारों व दायित्वों का ईमानदारी से अनुपालन करने का संकल्प लिया. सभी ने संविधान के प्रति भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व संपन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को न्याय, सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समानता प्राप्त करने के लिए तथा उन सबमें व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करनेवाली बंधुता बढाने के लिए, दृढ संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में तारीख 26 नवंबर, 1949 ईस्वी को इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करने की शपथ ली।
मौके पर उपायुक्त ने संविधान दिवस पर सभी को बधाई दी और पदाधिकारियों/कर्मियों को संविधान के मूल्यों को समझ उसकी रक्षा करने तथा उसके मूल्यों को अपने जीवन में समाहित कर अपने कर्तव्ययो का निर्वाहन करने की बात कही। साथ ही संविधान द्वारा दिए गए अधिकारों व दायित्वों का ईमानदारी से अनुपालन करने को कहा।
इस दौरान उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री झुनू कुमार मिश्रा, जिला परिवाहन पदाधिकारी श्री शंकरचार्य शमाद, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री कानू राम नाग, जिला शिक्षा पदाधिकारी सरे जितेंद्र सिन्हा समेत विभिन्न विभागीय पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहें।