गुप्त सूचना के आधार पर अपराधियों की हुई गिरफ्तारी
इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया. उनके पास से फायरिंग में इस्तेमाल किया गया देशी कट्टा और बाइक बरामद कर जब्त कर लिया गया है. एसएससी ने बताया की उनके द्वारा बताए गए घटना के अनुसार घटना से कुछ दिन पूर्व वे लोग आइसक्रीम फैक्ट्री में चोरी करने की नीयत से गए थे,जहां नवीन कुमार ने उन्हें डांट फटकार लगाई थी उसी के बदले स्वरूप घटना के दिन सभी शराब के नशे में जाकर वहां फायरिंग की । गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों का पूर्व में भी अपराधीक इतिहास रहा है जिन्हें आवश्यक पूछताछ के बाद आज न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया