आदित्यपुर :आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित रामकृष्ण फॉर्जिंग लिमिटेड प्लांट तीन और चार में रविवार को सामाजिक दायित्व के निर्वहन के तहत वार्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में कंपनी के अधिकारी और कर्मचारियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । वहीं शिविर में रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाने के लिए मुख्य ऑपरेटिंग पदाधिकारी एसपी सेनापति शामिल हुए । जहां उन्होंने रक्तदाताओं को सम्मानित भी किया । कंपनी के वरीय प्रबंधक सुशील कुमार सिंह ने बताया कि रक्त की कमी के कारण किसी की मौत ना हो इसी को देखते हुए प्रत्येक प्लांटों में बारी बारी से हर तीन महीने में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है ।
वहीं शिविर में पांच सौ यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य रखा गया है। उससे अधिक 501 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। यह रक्तदान शिविर जमशेदपुर ब्लड बैंक एवं वीबीडीए के सहयोग संपन्न किया गया। शिविर को सफल बनाने में कम्पनी प्रबंधन के सीओओ शक्ति सेनापति, कार्यकारी निदेशक राहुल बगाडिया, सीएचआरओ भूपेन्द्र लोधी वरीय मानव संसाधन प्रबंधक सुशील कुमार सिंह, शौनक राय, सुरक्षा अधिकारी रजनीश कुमार सिंह, दीपक कुमार, दीपक कुमार सिंह, भोलानाथ बिरुआ, कुमार अभिनय, अभिषेक कुमार सिंह, पूजा कुमारी एवं कम्पनी के सभी अधिकारी और कर्मचारी महत्वपूर्ण योगदान रहा।