सरायकेला : विधानसभा आम निर्वाचन-2024 में सरायकेला-खरसावां जिले के तीनों विधानसभा में शांतिपूर्ण और बंपर मतदान हुआ। सरायकेला-खरसावां जिले में तीनों विधानसभा मिलकर औसत वोटिंग 76% हुआ है। इसमें खरसावां विधानसभा क्षेत्रम में 78.71%, ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 77.98% और सरायकेला विधानसभा क्षेत्र में 71.54% वोटिंग हुआ है। मतदान सुबह 7:00 से लेकर शाम 5:00 बजे तक सभी बूथों में शांतिपूर्ण संपन्न हो गया।
इधर ,जिले के उपायुक्त रवि कुमार शुक्ला ने सरायकेला के सलगाडीह स्थित बूथ पर कतारबद्ध होकर मतदान किया। जबकि झीलिंगगोरा में पूर्व मख्यमंत्री और भाजपा प्रत्याशी चंपई सोरेन ने सपरिवार मतदान किया।