संवाददाता आदित्यपुर
सामाजिक न्याय के विचारक और दलित पिछड़ों और अल्पसंख्यक वर्ग की हिमायती समझे जाने वाले प्रदेश के कद्दावर नेता गौतम सागर राणा पुनः राजद में शामिल हो गए हैं. उन्हें पार्टी में वापसी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कराया है. गौतम सागर राणा की वापसी पर प्रदेश राजद के महासचिव पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि एक कद्दावर सामाजिक न्याय के नेता का दल में वापसी से राजद कार्यकर्ताओं में जोश आएगा. उनके आने से ही पार्टी में नई जान आ गई है. झारखंड में राजद और मजबूत होगा. आशा है कि श्री राणा शीघ्र राज्य के 24 जिले का भ्रमण करेंगे.