ट्रेनों के ठहराव सहित अन्य मांगों को लेकर कांड्रा स्टेशन के समक्ष अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू, अनेक संगठनों ने दिया समर्थन
संवाददाता कांड्रा।
कांड्रा में विभिन्न एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव समेत अन्य मांगों को लेकर पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत शनिवार से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू किया गया। पूर्व सांसद प्रतिनिधि प्रकाश कुमार राजू के नेतृत्व में प्रारम्भ हुए इस अनशन को कई सामाजिक संगठनों, व्यवसायियों और आम लोगों से समर्थन दिया है। अनशन में भी काफी संख्या में लोग शामिल हुए। स्थल पर सैकड़ों लोग जुटे थे। इससे पूर्व स्थानीय समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों और बुद्धिजीवियों ने माला पहनाकर प्रकाश कुमार राजू को माला पहनाकर उनका हौसला बढ़ाया।
इस मौके पर प्रकाश राजू ने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती है तब तक आमरण अनशन जारी रहेगा। बताया कि कई वर्षों से केंद्रीय रेल मंत्री, डीआरएम समेत रेल मंत्रालय के वरिष्ट अधिकारियों को कोरोना काल मे कांड्रा स्टेशन पर बन्द किए गए ट्रेनो का ठहराव पुनः चालू करने, स्टेशन पर यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराने समेत 15 सूत्री मांगों के सम्बंध में ज्ञापन देकर ध्यान आकृष्ट कराया गया था। किंतु उनकी ओर से कोई कार्यवाही नहीं किए जाने के बाद इस जनांदोलन को प्रारंभ किया गया है जो नतीजा निकलने तक जारी रहेगा। आमरण अनशन में प्रथम दिन गम्हरिया गुरुद्वारा के स्त्री सत्संग सभा की राजेंदर कौर, प्रधान हरविंदर कौर, सचिव प्रितपाल कौर, कोषाध्यक्ष मंजीत कौर, बलजीत कौर, सुविन्दर कौर, करतार कौर, हरजीत कौर, कुलदीप कौर, अमरजीत कौर, हरदीप कौर, बिमला कौर, सलाहकार बलदेव सिंह, हरदीप सिंह, सुखचरण सिंह, समाजसेवी राम महतो, कांग्रेस नेत्री अनामिका सरकार, समाजसेवी डॉ0 जोगेंद्र प्रसाद महतो, गोपाल बर्मन, बागबेड़ा पंसस सुनील गुप्ता, प्रदेश इंटक सचिव राजा सिंह, जिला अध्यक्ष उद्योग एवं व्यापार प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष नरेश कुमार सिंह, नगर कांग्रेस उपाध्यक्ष रमेश बालमुचू, महिला जिलाध्यक्ष वैजयंती बारी, पूर्व मुखिया शौकीन हेंब्रम, प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश सचिव रिजवान खान, सुमित्रा पांडा आदि शामिल हुए। वहीं, अनशन स्थल पर विधि व्यवस्था संधारण के लिए कांड्रा थाना प्रभारी पास्कल टोप्पो, आरपीएफ प्रभारी अस्मित वर्मा, सीनी ओसी अमल घोष, चांडिल जीआरपी रमेश कुमार आदि काफी संख्या में पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।