संवाददाता जमशेदपुर ।
प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर का मीडिया कप क्रिकेट 2024 का रंगारंग शुभारंभ मंगलवार को कीनन स्टेडियम में हुआ। इस दौरान बैंड की प्रस्तुति के साथ आकर्षक नृत्य कार्यक्रम ने लोगों का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि एसएसपी किशोर कौशल ने कहा पत्रकारिता के साथ खेलकूद का समन्वय अनुठा है, मैं पहली बार इतनी बड़ी संख्या में पत्रकारों को खेल उत्सव में भाग लेते देख रहा हूं। यह मेरे लिए न सिर्फ अविस्मरणीय है बल्कि समाज के लिए भी अनुकरणीय है। उन्होंने सभी पत्रकारों को आयोजन की शुभकामनाएं देते हुए टूर्नामेंट में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का आहवान किया।
इस अवसर पर ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग, टीएसयूआईएसएल एमडी ऋतुराज सिन्हा, टाटा स्टील कारपोरेट कम्युनिकेशन चीफ सर्वेश कुमार, भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सौरभ तिवारी, टाटा स्टील कारपोरेट कम्युनिकेशन हेड रुना राजीव कुमार, जेएनएसी विशेष पदाधिकारी रवि प्रकाश, श्रीलेदर्स के निदेशक शेखर डे, उपनिदेशक सुशंतो डे,आस्था ग्रुप निदेशक सुंदर सिंह, खादी बोर्ड के सदस्य मनोज कुमार सिंह, समाजसेवी शिव शंकर सिंह और उदघाटन सत्र के समापन में विधायक सरयू राय भी उपस्थित थे। बारिश की बूंदाबांदी के बीच कीनन स्टेडियम में शहर के अलावा ग्रामीण अंचल के भी पत्रकार बड़ी तादाद में जुटे थे। ड्यूज बॉल की आठ टीमों के साथ टेनिस बॉल क्रिकेट की छह टीमों के प्रतिभागी अपने कप्तान के साथ यहां उदघाटन सत्र में जुटे थे। इस अवसर पर मुख्य रूप से अध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह पुतुल, महासचिव अंजनी पांडे, संरक्षक जयप्रकाश राय, अरिंदम घोष, देवानंद सिंह, संजय मिश्रा, डा संजय पांडे,प्रबंध समिति प्रमुख जयेश ठाकेर. विनय पूर्ति, मनोज कुमार सिंह, राघवेंद्र, संदीप सवर्ण, रत्नेश तिवारी , मनोज सिंह, अन्नी अमृता, इंद्रजीत सिंह पिंटू, त्रिलोचन सिंह, अजय महतो, संदीप कुमार, बसंत साहू, सुशील अग्रवाल, बिजेंद्र कुमार, सीएच राम मूर्ति,मंतोष मंडल.नानक सिंह.अमज़द खान,भोला प्रसाद, आशीष तिवारी, रंजीत ओझा, एमडी इम्तियाज इंटू उमाशंकर दुबे.अरुण सिंह.राकेश मिश्रा. बीरेंद्र सिंह. राजेश सिंह. रुपेश दुबे. राजेश चौबे.सुजीत सरकार. पंकज सिंह.कमलेश सिंह.रंजन गुप्ता. नीलेश बेरा. पीयूष मिश्रा,अनूप साव उपस्थित थे। संचालन अंतरा बोस ने किया। पहले दिन का प्रदर्शनी मैच बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया।
्आर्मरी मैदान में टेनिस बॉल टूर्नामेंट 14 से
14 फरवरी से टेनिस बॉल टूर्नामेंट का आयोजन होगा। इसके बाद 21 फरवरी से ड्यूज बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होगा। टेनिस बॉल क्रिकेट के मैच और मेरी ग्राउंड में खेले जाएंगे जबकि ड्यूज बॉल क्रिकेट के मैच कीनन स्टेडियम में तथा टेल्को स्टेडियम में खेले जाएंगे। ड्यूज बॉल में कुल आठ टीमें भाग ले रही है जबकि टेनिस में छह टीमें शामिल हैं। इस टूर्नामेंट में पिछली बार की तरह जमशेदपुर शहर के अलावा अंचल के मीडियाकर्मी भी भाग ले रहे है। इस आयोजन में कुल साढ़े तीन सौ से ज्यादा पत्रकार व मीडियाकर्मी भाग ले रहे है।