संवाददाता आदित्यपुर
आदित्यपुर पुलिस ने सरायकेला खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना अंतर्गत लाल बिल्डिंग स्थित उत्तम टेंट हाउस में विगत दिनों हुई आठ लाख का सामान की चोरी के मामले में घटना के 48 घंटे के अंदर मुख्य आरोपी आलम अंसारी और चोरी के सामान खरीदने वाले व्यक्ति एवं गाड़ी के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। आदित्यपुर पुलिस ने मुख्य आरोपी आलम अंसारी को पुरुलिया से गिरफ्तार किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी आलम अंसारी को आदित्यपुर पुलिस द्वारा पूछताछ कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है । विदित हो कि सरायकेला खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना अंतर्गत लाल बिल्डिंग स्थित उत्तम टेंट हाउस में विगत दिनों आठ लाख का सामान चोरी हुई थी।