संवाददाता सरायकेला ।
आजसू जिला कमेटी सरायकेला- खरसावां के जिला अध्यक्ष सचिन महतो के नेतृत्व में आजसू के एक प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को पुलिस आरक्षी अधीक्षक और उपयुक्त के नाम एक ज्ञापन सौंप कर आजसू के केंद्रीय सचिव सत्यनारायण महतो उर्फ माकु़ड़ महतो के जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई। सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि विगत दिन उनके ऊपर जानलेवा हमला किया गया है, जिससे वह भयभीत और दहशत में है। साथ ही उनके परिवार भी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन पर और उनके परिवार पर किसी तरह का बड़े अप्रिय घटना ना हो। इसलिए जिला प्रशासन से उन्हें सुरक्षा गार्ड मुहैया कराने और उनके लाइसेंसी हथियार को चुनाव के दौरान जमा नहीं कराने की मांग की गई है। इस अवसर पर सत्यनारायण महतो ने कहा कि विगत दिन असामाजिक तत्वों के द्वारा जानलेवा हमला किया गया है। इससे पूरे परिवार सदमे में है। उन्होंने कहा कि की राजनीतिक पार्टी से जुड़े होने के कारण और चुनाव को लेकर पार्टी के लगातार कार्यक्रमों में जाना है। इसलिए जान माल की सुरक्षा के लिए प्रशासन से सुरक्षा गार्ड देने और लाइसेंसी हथियार जमा नहीं कराने की मांग करते हैं। वहीं जिला अध्यक्ष सचिन महतो ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि सत्यनारायण महतो के ऊपर जानलेवा हमला करने वाले के खिलाफ कांड्रा थाना में मामला दर्ज कराया गया है। प्रशासन इन सभी दोषियों को चिन्हित कड़ी कार्रवाई करें। साथ ही सत्यनारायण महतो को सुरक्षा गार्ड मुहैया कराया जाए और उनके लाइसेंसी हथियार को चुनाव के दौरान जमा नहीं कराया जाए। प्रतिनिधि मंडल में आजसू के केंद्रीय सचिव सुसेन महतो, सत्य नारायण महतो, बादल महतो, अंगूर महतो, राजेश महतो, श्री हांसदा सहित अन्य लोग में शामिल थे।