उपयुक्त ने ब्लॉक अवेयरनेस ग्रुप के सदस्यों के साथ बैठ कर सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करते हुए लोगो को मतदान के प्रति जागरूक करने का दिया निर्देश
संवाददाता, सरायकेला।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने गुरुवार को सरायकेला प्रखंड अंतर्गत सालडीह मतदान केंद्र संख्या 375 का औचक निरीक्षण कर निर्वाचन की तैयारियों का जायजा लिया। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त निदेश के आलोक में मतदान केंद्रों पर सभी मतदाताओं , विशेषकर दिव्यांग व महिला मतदाताओं की सुविधा के परिप्रेक्ष्य से सभी सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं जैसे पेयजल, शौचालय, रेलिंग के साथ रैंप, मतदान कक्ष में पर्याप्त रोशनी , विद्युत आपूर्ति, हेल्प डेस्क , साइनेज, प्रवेश व निकास द्वार आदि की उपलब्धता का निरीक्षण किया एवं ससमय सभी सुविधाओं को पूर्ण कराने का निर्देश दिया।
साथ ही मतदान केंद्र वाले विद्यालय भवनों में दरवाजे, खिड़कियों को दुरुस्त कराने और आवश्यकतानुसार अन्य आधारभूत संरचनाओं की यथाशीघ्र मरम्मती कराने का निर्देश दिया।
इस क्रम में उपायुक्त द्वारा बूथ अवैयरनेस ग्रुप के सदस्यों साथ बैठक कर उन्हें उनकी दायित्व की जानकारी दी गई तथा सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित कर लोगो को मतदान के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिया गया। इस क्रम में उपायुक्त नें सभी सदस्यों को अब्सेंटी वोटर्स के लिए पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान की सुविधा सम्बन्धित प्रावधानो के व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने तथा मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतू प्रपत्र 6 आदि के माध्यम से नाम जोड़ने हेतू प्रेरित करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त के साथ सहायक निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी सरायकेला यस्मिता सिंह एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित थे।