संवाददाता, जमशेदपुर।
एनएच-33 स्थित कांदरबेड़ा चौक पर व्यवसायी रवि अग्रवाल की पत्नी ज्योति अग्रवाल की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी । घटना से शहर के व्यवसायियों में रोष है। व्यवसायियों अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है। मामला रंगदारी से जुड़ा बताया जाता है। विदित हो कि व्यवसायी रवि अग्रवाल सोनारी के आस्था हाईटेक सिटी के रहनेवाले थे। उनका सीतारामडेरा के भुइयांडीह में दुकान है। उनकी पत्नी की हत्या के मामले को सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ ने गंभीरता से लिया है। इस पर मामले में आगे की करवाई की रणनीति तय करने को लेकर चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने व्यवसायियों, उधमियों एवं समाज के लोगों की बैठक भी बुलाई। इस बैठक में बढ़ते अपराध पर चिंता जताते हुए हत्याकांड में संलिप्त अपराधियों पर पुलिस प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। इसको लेकर आगे की रणनीति भी तय की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार की रात करीब दस बजे की है। व्यवसायी रवि अग्रवाल अपनी पत्नी और बेटी के साथ हाईवे स्थित एक रेस्टोरेंट से खाना खाने गए थे। वहां से लौटते वक्त वे जैसे ही कांदरबेड़ा चौक के पास पहुंचे तभी अपराधियों ने उनकी गाड़ी रोकी और पिस्तौल दिखाया। इसका विरोध करने पर उनलोगों ने पत्नी ज्योति अग्रवाल को गोली मार दी। गोली उनके सिर में लगी। उन्हें आनन फानन में टीएमएच लाया गया। जहां डॉक्टरों ने ज्योति को मृत घोषित कर दिया। इस घटना की सूचना मिलते ही सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया और वर्तमान अध्यक्ष विजय आनंद मूनका टीएमएच पहुंचे और घटना की निंदा करते हुए पुलिस प्रशासन से अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की।