सरायकेला
सरायकेला के अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह और गम्हरिया प्रखंड के उप प्रमुख कयुम हुसैन के बीच में हुई विवाद को लेकर अंचलाधिकारी प्रवीण सिंह ने शनिवार की सरायकेला थाना में कयूम हुसैन के खिलाफ लिखित आवेदन दिया है। आवेदन देने का 24 घंटे से अधिक समय बीत गया है लेकिन अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं हुआ है। इस संबंध में सरायकेला के थानेदार हीरालाल ने बताया कि वह बाहर है इसलिए संबंध में कोई जानकारी नहीं है कि मामला दर्ज हुआ कि नहीं। दिया । उल्लेखनीय है कि झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के गृह जिला में अंचलाधिकारी के साथ दुर्व्यवहार हुआ। इस मामले को लेकर अंचलाधिकारी के द्वारा सरायकेला थाना में शनिवार को लगभग शाम 7:00 बजे लिखित आवेदन दिया गया। इसके बावजूद पुलिस तत्परता से कोई कार्रवाई नहीं करती है तो आम आदमी कितना सुरक्षित है इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है। इधर, अंचलाधिकारी प्रवीण सिंह ने बताया कि 24 घंटे पहले आवेदन देने के बावजूद भी अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं हुआ है। अगर पुलिस एक पदाधिकारी के साथ इस ढंग के रवैया अपना सकते हैं तो आम आदमी के साथ कितना न्याय कर सकते हैं इसका भी सहज अंदाजा लगाया जा सकता है।