- बार प्रदर्शन स्थल की व्यवस्था नहीं, केवल सड़कों पर जुलूस निकाल नदी में करेंगे शस्त्र ठंडा
- समिति के लोगों ने कहा- सड़कें दुरुस्त करें, पानी और सफाई की व्यवस्था करें, अवैध शराब की बिक्री और सेवन पर रोक लगाएं
- 17 को अखाड़ा में और 18 को सड़कों पर निकलेगा जुलूस
- 18 को शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक बिजली आपूर्ति रहेगी बंद
- संवाददाता आदित्यपुर।
- आदित्यपुर थाना में सोमवार को रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें आदित्यपुर थाना क्षेत्र के 10 लाइसेंसी और 3 गैर लाइसेंसी अखाड़ा के प्रतिनिधि शामिल हुए. बैठक में इस बार रामनवमी केंद्रीय अखाड़ा समिति के लोगों ने जानकारी दी कि इस बार वे लोग प्रदर्शन स्थल की व्यवस्था नहीं कर रहे हैं. इसलिए फुटबॉल मैदान में किसी भी प्रकार के समारोह का आयोजन नहीं करेगी।
बैठक में अखाड़ कमेटी के लोगों ने कई समस्याएं बताई जिसमें सफाई, पानी और वाहन की बातें शामिल रही. आदर्श चुनाव आचार संहिता की वजह से केवल जुलूस निकलेगी लेकिन प्रदर्शन स्थल नहीं होने की वजह से इस बार गम्हरिया के जुलूस केवल जुलूस में ही करतब दिखाएंगे और अखाड़ा में ही शस्त्र ठंडा करेंगे जबकि आदित्यपुर के अखाड़ा खरकई नदी में शस्त्र ठंडा करेंगे. बैठक में गम्हरिया के लाइसेंसी भगवान सिंह ने खुलेआम शराब की बिक्री और सेवन पर रोक की मांग की। 17 अप्रैल को अखाड़ों में और 18 अप्रैल को पर जुलूस निकलेगा, 18 अप्रैल को शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। इस दौरान मुख्य मार्ग के स्ट्रीट लाइटों को जेएआरडीसीएल जेनसेट से जलाने की व्यवस्था करेगी। बैठक में सभी अखाड़ों को निर्धारित रूट से ही जुलूस निकालने का निर्देश दिया गया। बैठक में थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह, बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश, वरिष्ठ नागरिक संघ के रविंद्र नाथ चौबे, केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा के डीसी मुखी, श्रीराम ठाकुर, भगवान सिंह, वीरेंद्र गुप्ता, रितिका मुखी, सुरेश धरि, समरेंद्र नाथ तिवारी, रमन चौधरी, जगदीश नारायण चौबे, समरेंद्र नाथ तिवारी, मनोज पासवान, नाजिर हुसैन, मंजूर आलम, शंभू मोदी, झरना मन्ना, मंजू सिंह, संगीता प्रधान, मिसर बंसरियार, अजय सिंह, बजयंती बारी, गुड़िया सोनी, पल्लवी दीप,सविता साव आदि शामिल थे।