संवाददाता आदित्यपुर।
प्रवीण सिंह स्मृति सेवा संस्था आदित्यपुर की ओर से रामनवमी के अवसर पर गुरुवार को आदित्यपुर स्थित होली प्लाजा प्रांगण में सेवा शिविर लगाकर राम भक्तों के बीच में चना, गुड़ ,लड्डू और शरबत का वितरण किया गया। इससे पूर्व ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ़ मलखान सिंह ने स्वर्गीय प्रवीण सिंह के तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामनवमी के अवसर पर राम भक्तों के बीच में चना गुड़, लड्डू और शरबत वितरण किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से संस्था के अध्यक्ष विनायक सिंह, समाज सेवी चंदन सिंह, वीरेंद्र सिंह,भगवान सिंह ,नवनीत कुमार, जवाहर सिंह, जगदीश नारायण चौबे ,समरेंद्र नाथ तिवारी सहित काफी संख्या में गण मान्य लोग उपस्थित थे।