संवाददाता गम्हरिया ।
सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत गम्हरिया प्रखंड के बालीडीह में इंडिया महागठबंधन के नेता-कार्यकर्ताओं ने शनिवार को महागठबंधन की प्रत्याशी जोबा माझी का जोरदार स्वागत किया. इस अवसर पर जोबा माझी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश में लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिए महागठबंधन की सरकार बनाएं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जनप्रिय नेता हेमन्त सोरेन को बेबुनियाद आरोप में जेल भेज दिया। प्रत्याशी जोबा माझी ने कहा आज जिस तरह से केंद्र सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है उससे देश के लोगों में गुस्सा है। अपनी जीत का दावा करते हुए जोबा माझी ने कहा मेरी जीत ऐतिहासिक होगी। सरायकेला विस क्षेत्र जीत के अंतर को बढ़ाने का काम करेगा। उन्होंने कहा भाजपा सरकार पूंजीपतियों की सरकार है। इस सरकार से गरीबों का विकास नहीं हो सकता है। गठबंधन के प्रत्याशी जोबा मांझी के नेतृत्व में गम्हरिया प्रखंड के दर्जनों गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया गया और जोबा मांझी को भारी मतों से विजय दिलाने की अपील की गई।
वहीं, गठबंधन दलों के लोगों ने जोबा माझी को भारी बहुमत से विजयी बनाने का निर्णय लिया। मौके पर जिप अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, अमृत महतो, सुवेन्दु महतो, छायाकांत गोराई, गणेश चौधरी, जगदीश महतो, मंगल माझी, गणेश चौधरी, सुरेश धारी , अंबुज कुमार, देबू चटर्जी, कालीपद सोरेन, खिरोद सरदार, लालबाबू सरदार, अविनाश सोरेन,दिवाकर झा रविंद्र मंडल, सुसेन सोरेन , अनीता प्रधान ,झरना मन्ना ,मिशर बांसरिया,सहित काफी संख्या में झामुमो, कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।