संवाददाता गम्हरिया।
झामुमो महागठबंधन की प्रत्याशी जोबा मांझी के समर्थन में चुनाव प्रचार के तहत प्रचार अभियान के अंतिम दिन शनिवार को महागठबंधन दल के नेताओं द्वारा पूरी ताकत झोंक कर चुनाव प्रचार अभियान चलाया गया, इसके तहत झामुमो केंद्रीय सदस्य गणेश चौधरी के नेतृत्व में विशाल मोटरसाइकिल रैली निकाली गई। गम्हरिया टायो गेट से आदित्यपुर होते हुए खरकई पुल तक झामुमो की मोटरसाइकिल रैली में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. रैली खरकई ब्रिज से वापस टायो गेट तक पहुंची जहां रैली का समापन किया गया, इस मौके पर गणेश चौधरी ने आम लोगों से 13 मई को जोबा मांझी के पक्ष में मतदान की अपील की. बाइक रैली में मुख्य रूप से प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सी के गोराई, प्रखंड अध्यक्ष जगदीश महतो,अमृत महतो, बीटी दास, अविनाश सोरेन, मंगल माझी, राजेश गोप समेत बड़ी संख्या में झामुमो पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे.