Monday, December 23, 2024
No menu items!
HomeBlogसोनारी : ज्वेलरी दुकान में दिनदहाड़े लाखों की लूट

सोनारी : ज्वेलरी दुकान में दिनदहाड़े लाखों की लूट

जमशेदपुर :

जमशेदपुर के सोनारी थाना अंतर्गत के एयरपोर्ट बाजार के पास अपराधियों ने दिनदहाड़े दोपहर लगभग 1.50 बजे एमबी ज्वेलर्स नामक ज्वेलरी की दुकान में लाखों की ज्वैलरी लूट कर  फरार हो गया।  इस घटना के बाद पूरी घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें यह दिखा है कि अपराधियों के हाथों में दो पिस्तौल था जबकि एक अपराधी के हाथ में स्टेनगन जैसा कोई हथियार था। इन अपराधियों ने करीब सात मिनट तक दुकान में रहकर इस घटना को अंजाम दिया है। इस घटना के दौरान अपराधियों ने पहले तो ग्राहक बनकर शोरूम मे प्रवेश किया। इसके बाद अपराधियों ने दुकानदार को पहले तो अंगुठी दिखाने को कहा।  इस दौरान वहां एक दंपत्ति थी।दुकान में जब अंगुठी ये लोग दिखा रहे थे, तब अपराधियों ने अचानक से पिस्तौल निकाल लिया।.इस दौरान एक बड़े बैग में रखे हथियार को भी एक अपराधी ने निकाल, जो गेट पर ही था। गेट पर रहकर उसने अंदर ग्राहकों को स्टेनगन जैसे हथियार को दिखाकर डराया।  दुकानदार कौशल मालू भी डर गया। भतीजा ऋषभ मालू हथियार देखकर दुकान से घर की ओर जाने वाले कमरे में घुस गया, जहां का दरवाजा खुलवाने का प्रयास अपराधी करने लगे।. बाद में कौशल मालू ने खुद से कहा कि वे लोग जो चाहे ले जाये। इसके बाद सभी अपराधियों ने एक-एक कर सारे गहनों को बैग में रखा।  इसके बाद अपराधियों ने वहां से एक ही बाइक पर सवार होकर भाग निकले। अपराधियों के जाने के काफी देर के बाद पुलिस वहां पहुंची। सिटी एसपी मुकेश लुणायत भी दल बल के साथ वहां पहुंचे। मामले की जांच शुरू की है। सीसीटीवी और अन्य कैमरे में अपराधियों का चेहरा साफ दिख रहा है। इसके आधार पर पुलिस जांच एवं अपराधियों के आधार पर में जुट गई है।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

ABOUT EDITOR IN CHIEF

Lb Shastri
मुख्य संपादक सह प्रोपराइटर पूर्व पत्रकार, प्रभात खबर और दैनिक भास्कर, जमशेदपुर

Most Popular

Recent Comments