संवाददाता गम्हरिया।
बकरीद को लेकर गम्हरिया थाना में थाना प्रभरी राजू की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में शांति समिति के गणमान्य सदस्य मौजूद थे। बैठक में शांतिपूर्वक और भाईचारा के साथ बकरीद पर्व मनाने का निर्णय लिया गया। साथ ही क्षेत्र के विधि व्यवस्था पर भी चर्चा किया गया। इसके अलावा स्ट्रीट लाइट, ट्रैफिक जाम की समस्याओं पर और सीसीटीवी कैमरा लगाने पर भी विचार विमर्श किया गया। बैठक में राजद नेता डीएन सिंह, रामानंद भगत, झामुमो नेता अमृत महतो,जगदीश महतो, बबलू प्रधान राजेश गोप, जगन्नाथपुर पंचायत के मुखिया रिंकू देवी, मनीष कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।