संवाददाता,आदित्यपुर ।
भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के उपलक्ष में प्रदेश भर में विजय संकल्प सभा का आयोजन हो रहा है। इसी क्रम में सरायकेला जिला विधानसभा स्तरीय विजय संकल्प सह कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन 14 जुलाई को आदित्यपुर स्थित फुटबॉल मैदान में होगा।विजय संकल्प सभा सह कार्यकर्ता सम्मान समारोह सफल आयोजन को लेकर बुधवार आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित एसिया भवन में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इसमें कार्यक्रम की रूपरेखा और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को तैयारी में जुटने का निर्देश दिया गया।बैठक में कार्यक्रम के कोल्हान सह-संयोजक भाजपा नेता दिनेश कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में अपने बूथ पर सर्वाधिक वोट बीजेपी को दिलाने वाले कार्यकर्ताओं का सम्मानित किया जाएगा।मंडल स्तर पर 6 बूथ अध्यक्ष और विधानसभा स्तर पर टॉप 10 कार्यकर्ता को सम्मानित कर हौसला बढ़ाया जाएगा।