आवास बोर्ड डब्ल्यू टाइप फ्लैट सर्वे के खिलाफ भाजपाइयों ने संभाला मोर्चा ।
सरकार के अधिकारी घर तोड़ने की कर रहे हैं तैयारी
भाजपा जिला अध्यक्ष उदय सिंहदेव ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री सर्वे रोकने का आश्वासन देते हैं, जबकि उनके अधिकारियों ने घर तोड़ने की योजना बना रखी थी। यह जनता के साथ छलावा है। उन्होंने ने कहा कि सभी आवास बोर्ड के मकान के सर्वे को रोकते हुए उन्हें उनके मालिकाना हक दिया जाए, नहीं तो भाजपा सरकार के विरुद्ध जोरदार आंदोलन को बाध्य होगी।भाजपा एसटी मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष गणेश ने कहा कि लोग जर्जर फ्लैट को अपनी कमाई की जमा पूंजी को लगाकर फ्लैट का मरम्मत कराने के बाद वर्षो से रहते आ रहे है, जिसे सरकार एक साजिश के तहत उजाड़ने का पहल कर रही है उसे सफल नहीं होने दिया जाएगा। इस मौके पर मुख्य रूप से उद्योग प्रकोष्ठ संयोजक दिनेश सिंह, बबलू, सुनील कुमार, हरिनंदन पांडे, ललन तिवारी, मनोज तिवारी, नीरू सिंह, अजय सिंह, राकेश मिश्रा, कुमुद रंजन, विजय सिंह, अशोक सिंह, संजय शर्मा आदि उपस्थित थे।