कांड्रा
आरपीएफ आदित्यपुर रेलवे थाना के प्रभारी एके सिंह के नेतृत्व में आरपीएफ पुलिस ने शनिवार को कांड्रा स्थित लोहाटाल में स्क्रैप माफिया गाढावासा, बागबेड़ा निवासी अखिलेश पोद्दार के गिरफ्तारी को लेकर छापामारी की। लेकिन वह वहां नहीं मिला और पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा। इस संबंध में आरपीएफ आदित्यपुर रेलवे थाना प्रभारी एके सिंह ने बताया कि विगत 24 मई को टाल में छापामारी की गई थी तो रेलवे का 6 टन लोहा बरामद किया गया था, जिसको लेकर लोहा टाल संचालक अखिलेश पोद्दार सहित 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इसमें पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था जबकि अखिलेश पोद्दार फरार चल रहा है। इसी के तलाश में आरपीएफ पुलिस छापामारी कर रही है उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी अखिलेश पोद्दार तीन-चार बार जेल जा चुका है।