Monday, December 23, 2024
No menu items!
Homeखास खबरअपराध नियंत्रण और आम आदमी तक पुलिस की पहुंच बनाने के उद्देश्य...

अपराध नियंत्रण और आम आदमी तक पुलिस की पहुंच बनाने के उद्देश्य से बनाई गई बीट व्यवस्था : पुलिस अधीक्षक

आदित्यपुर : सरायकेला-खरसावां के पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत ने सोमवार को आदित्यपुर थाना परिसर से पुलिस बीट व्यवस्था की शुरुआत हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि जिले में अपराध नियंत्रण और आम आदमी तक पुलिस की पहुंच को बनाने के उद्देश्य से बीट व्यवस्था लागू की जा रही है। उन्होंने बताया कि आदित्यपुर थाना क्षेत्र को आठ बीट में बांंट गया है। इसमें प्रत्येक बीट के लिए एक-एक बीट पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है। सभी बीट पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में अवस्थित बैंक, एटीएम, पेट्रॉल पंप, रेसिडेंसियल सोसायटी, बार, शराब दुकान, शिक्षण व प्रशिक्षण संस्थान, गैस एजेंसी, अस्पताल, नर्सिंग होम एवं कोचिंग संस्थान आदि महत्वपूर्ण स्थानों की जांच एवं सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा दागी व्यक्तियों की जांच, छेड़खानी, अड्डेबाजी, ट्रैफिक एवं अतिक्रमण की समस्या, बाजार या भीड़-भाड़ वाले स्थान, स्कूल-कॉलेज के आस-पास अवैध पार्किंग, मादक पदार्थों के सेवन व खरीद-फरोख्त को रोकने पर निगरानी रखेंगे। साथ ही गर्ल्स होस्टल की सुरक्षा के लिए महिला पुलिस पदाधिकारी को साथ लेते हुए ऑडिट करेंगे।

आम आदमी और महिलाओं के बीच डायल-112 का प्रचार-प्रसार करेंगे। बीट पदाधिकारी बीट क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों एवं आम नागरिकों से संवाद स्थापित करेंगे। आवश्यकता पड़ने पर थाना प्रभारी, आदित्यपुर थाना एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को सूचित करेंगे। एसपी ने कहा कि आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शुरु इस बीट व्यवस्था की समीक्षा कर आनेवाले दिनों में इसे अन्य थानों में भी लागू किया जाएंगा‌। उन्होंने आम आदमी से  बीट व्यवस्था को बेहतर तरीके से लागू करने में अपने सुझाव व्हाट्सएप नंबर- 9798302486 पर देने की अपील भी की।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

ABOUT EDITOR IN CHIEF

Lb Shastri
मुख्य संपादक सह प्रोपराइटर पूर्व पत्रकार, प्रभात खबर और दैनिक भास्कर, जमशेदपुर

Most Popular

Recent Comments