सरायकेला : दुर्गा पूजा दशहरा पर्व के शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण मनाने की तैयारी को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सर्वप्रथम उपायुक्त ने विभिन्न क्षेत्र से आए पूजा समिति के सदस्यों से उनके क्षेत्र की समस्याओं तथा उसके समाधान के जानकारी लिया एवं संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का निराकरण करने के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए। साथ ही उपायुक्त ने सभी समिति के सदस्यों को सभी पंडालो में निश्चित रुप से CCTV कैमरा स्थापित करने,महिलाओ एवं पुरुष वॉलिंटियर्स की प्रतिनियुक्ति तथा उन्हें पहचान पत्र उपलब्ध कराने तथा पूजा पंडाल एवं विसर्जन के समय डीजे का उपयोग न करने की बात कही। इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने पूजा समिति के सदस्यों को आगजनी की समस्याओं से निपटने हेतु पूजा पंडाल के पास उचित मात्रा में बालू, पानी इत्यादि का प्रबंध रखने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने लाइटिंग की व्यवस्था सुदृढ़ रखने एवं अतिरिक्त जनरेटर की भी व्यवस्था तथा अलग-अलग जगह पर सहायता केंद्र स्थापित करने तथा पूजा पंडाल में प्रवेश एवं निकासी हेतु महिला एवं पुरुष के लिए अलग-अलग प्रवेश एवं निकासी द्वारा बनाने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने हाई कोर्ट के निर्देश पर डीजे बैन के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि किसी भी परिस्थिति में भड़काऊ अथवा अश्लील गाने न बजाने हेतु शख्त निर्देश दिए। वहीं उन्होंने पर्व के दौरान भीड़-भाड़ की स्थिति में बच्चों के भटकने के मद्देनजर सभी पूजा समिति के सदस्यों को पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम का अच्छी तरह से इस्तेमाल करने एवं आने वाले लोगों को उनके बच्चों के पॉकेट में अभिभावक के संबंधित पते व फोन नंबर डालने के प्रति जागरूक करने सहित अन्य उपायों की जानकारी दी।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि पूजा पंडालों / स्थलों पर दर्शन हेतु आनेवाले पुरुष एवं महिलाओं के कतारबद्ध पंक्तियों के लिये अलग – अलग मजबूत बैरिकेडिंग की व्यवस्था करायी जाय एवं इस मौके पर यातायात व्यवस्था सुदृढ रखने हेतु हरसंभव प्रयास किया जाए तथा लोगो के सुगमता को देखते हुए पूजा पंडालो से निश्चित दुरी पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था तथा सुगमता पूर्ण यातायात परिचालन के लिए कार्य योजना निर्धारित कर कार्य करने के निर्देश दिए। वही मौसम को ध्यान में रखते हुए सभी पूजा पंडालो के आस-पास साफ-सफाई, आवश्यकतानुसार डस्ट का बिछाव तथा चलन्त शौचालय, अग्निशमन दल, चिकित्सा दल, एम्बुलेंस आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
पूजा पण्डालों एवं विजयदशमी के दिन रावण दहन का कार्यक्रम वाले स्थानों पर आगजनी से बचाव हेतु Fire Extinguisher एवं First Aid Box की समुचित व्यवस्था हो साथ ही मूर्ति विसर्जन हेतु चिन्हित सभी सड़को की आवश्यकतानुसार मरमत्ती, साफ-सफाई, लाइटिंग तथा घाटों पर तैराक की उपलब्धता एवं पुलिस मजिस्ट्रेट की प्रति नियुक्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बारदियार, परियोजना निदेशक आईटीडीए आशीष अग्रवाल (भा.प्र.से.) निदेशक डीआरडीए अजय कुमार तिर्की, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलधिकारी, सभी थाना प्रभारी तथा अन्य सम्बन्धित विभाग के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।