गम्हरिया : आदित्यपुर थाना अंतर्गत गम्हरिया स्थित को- ऑपरेटिव बैंक के पास शनिवार के शाम लगभग 4:00 बजे राजेश महतो उर्फ राजेंद्र और चंद्रनाथ महतो सहित अन्य लोग ने परितोष महतो पर जान करने के नियत से हमला किया गया ।
इसमें उनके सिर के ऊपर लोहा के रडड से हमला किया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गया । इसके बाद इसकी सूचना गम्हरिया पुलिस को दी गई। गम्हरिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर फौरन उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गम्हरिया में इलाज के लिए भर्ती कराया। लेकिन वहां के डॉक्टर ने नाजुक स्थिति को देखते हुए उन्हें एमजीएम रेफर कर दिया। लेकिन परिजनों ने उन्हें टीएमएच में बेहतर इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां उनका इलाज चल रहा है। उनके छोटा भाई दुर्गा चरण महतो ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि उक्त दोनों व्यक्ति आपराधिक छवि का है इसलिए कभी भी वह बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है। इसलिए उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए । इस संबंध में आदित्यपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज की गई है।