गम्हरिया : श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी छोटा गम्हरिया की की ओर से पहली बार संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम स्थानीय कलाकारों ने एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को लोगों के मन मोह लिया। दर्शकों ने तालिया की गरराहाट से कलाकारों का उत्साहित किया। इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष सुसेल महतो ने श्रद्धालुओं को भाईचारा एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में दुर्गा पूजा मनाने की अपील की
इस अवसर पर मुख्य रूप से बाबू मिश्रा, रवि कर्मकार, अमृत महतो, अमूल्य महतो एलबी शास्त्री, सह सचिव बादल महतो, मकर महतो, खोखन महतो, इंद्रजीत महतो, देवराज महतो, संजय महतो, सविता महतो, दुर्गा चरण महतो, आनंदित महतो, कार्तिक महतो, रतन महतो, आशीष कुमार, भागीरथ महतो, सचिन प्रसाद महतो, दत्तो मंडल, अजीत सिंह, मोनू झा, रश्मि साव सहित काफी संख्या में कमेटी के सदस्य और गम्हरिया वासी उपस्थित थे।