आदित्यपुर : उड़ीसा के शिक्षा मंत्री सूरज सूर्यवंशी ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रहते हुए संविधान और आरक्षण पर कोई खतरा नहीं हैं। बल्कि संविधान के प्रावधान के अनुसार देश में सभी तरह के नौकरी एवं रोजगार में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति के लोगों को आरक्षण का लाभ दिलाने का काम किया जा रहा है। लेकिन विपक्ष के नेता एक साजिश के तहत इस वर्ग के लोगों को दिग्भ्रमित करने का काम कर रहे हैं। लेकिन इससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है। दिन व दिन अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लोग भाजपा को मजबूत करने में भरपूर सहयोग दे रहे हैं। उक्त बातें उन्होंने देर रात उड़ीसा से आदित्यपुर पहुंचे एक होटल में बातचीत करते हुए कही। वे भारतीय जनता पार्टी,अनुसूचित जाति मोर्चा जिला सरायकेला-खरसावां द्वारा विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर 17 अक्टूबर को आदित्यपुर में आयोजित एक दिवसीय कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे हुए हैं।
उन्होंने कहा कि झारखंड के वर्तमान सरकार के नकारात्मक रवैया से झारखंड में बरसों से रह रहे अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के सदस्यों का जाति प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किया जा रहा है, जिसके कारण खास तौर से इस वर्ग के युवक और युवतियां के भविष्य अंधकार में चला गया है। उन्हें शिक्षण संस्थान में नामांकन एवं रोजगार से वंचित रखा गया है। इस बार हमारी सरकार बनेगी तो प्राथमिकता के आधार पर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के वंचितों को उनका हक अधिकार दिलाने के लिए जाति प्रमाण पत्र निर्गत कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह से केंद्र सरकार ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के सदस्यों के रोजगार के लिए विभिन्न योजनाएं लाकर आसानी से ऋण उपलब्ध करा रही है। उसी तर्ज पर झारखंड में हमारी सरकार बनी तो राज्य सरकार भी अनुदान के साथ आसानी से ऋण उपलब्ध कराने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र एशिया का सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र है। जहां उद्योग स्थापित करने का अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि खास तौर से अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लोगों को उद्योग स्थापित करने के लिए जमीन उपलब्ध कराने से लेकर ऋण उपलब्ध कराने में सरकार अन्य राज्य की तरह अनुदान उपलब्ध कराने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लगातार छह बार के विधायक, मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन आदिवासी समाज के बड़े नेता हैं। क्षेत्र में उनकी काफी लोकप्रियता है। इसलिए वे इस बार रिकॉर्ड मत से जीत हासिल करेंगे। उन्होंने झारखंड सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उनके पांच साल के कार्यकाल में केवल जनता को लूटने का काम हुआ है। सरकार के मंत्री और पदाधिकारी भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं, जिसका परिणाम है कि कई मंत्री और पदाधिकारी जेल का हवा खा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में हमारी सरकार बनी तो एक-एक पैसा का हिसाब लिया जाएगा। आदित्यपुर पहुंचने पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंहदेव, मोर्चा के प्रमंडलीय सह प्रवक्ता संजीव पासवान उर्फ छोटू पासवान, मोर्चा के जिला अध्यक्ष अजय पासवान, महासचिव श्याम दास, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अनुराग जायसवाल, आनंद झा उर्फ गांधी, मिथिलेश सिंह अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
कार्यक्रम की रूप-रेखा इस प्रकार :
{1} सुबह 10:00 बजे आर.आई. टी मंडल अंतर्गत बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण का कार्यक्रम।
{2} सुबह 10:30 बजे आर.आई. टी मंडल अंतर्गत रेलवे कॉलोनी दलित बस्ती जन-संपर्क अभियान।
{3} सुबह 11:30 बजे आदित्यपुर मंडल अंतर्गत होटल गुडविल में वरिष्ठ भाजपाईयों,मोर्चा जिला पदाधिकारी गण एवं मोर्चा के मंडल अध्यक्ष गण के साथ संवाद।
{4} दोपहर 12:30 बजे से प्रेस वार्ता कार्यक्रम।
{5} दोपहर 1:00 बजे अनुसूचित वर्ग के बुद्धिजीवी के साथ संवाद।