ईचागढ़ क्षेत्र से मलखान, हरेलाल समेत 13 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
चांडिल : ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र से गुरुवार को हरे लाल महतो आजसू से और अरविंद सिंह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया। ईचागढ़ विधानसभा में कुल 13 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। हरे लाल महतो के नामांकन में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ व आजसू पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो शामिल हुए। सुदेश महती ने कहा कि ईचागढ़ की जनता एनडीए प्रत्याशी हरेलाल महतो के पक्ष में मतदान करें। वहीं संजय सेठ ने कहा कि सूबे की जनता परिवर्तन चाहती है। झामुमो गठबंधन की सरकार ने युवाओं, किसान, बेटियों को ठगने का काम किया है। सरकार का बालू, कोयला, खनिज संपदा, जमीन, आदिवासियों की जमीन बेचकर भी पेट नहीं भरा। इस सरकार का जाना तय है। आजसू प्रत्याशी हरेलाल महतो ने कहा कि पिछले 35 सालों से ईचागढ़ बाहरी लोगों के हाथ में था। इस कारण आजतक ईचागढ़ का विकास नहीं हुआ है।
हरे लाल महतो के नामांकन में आजसू वरिष्ठ नेता नंदू पटेल, जिला अध्यक्ष सचिन महतो, कार्यकारी जिला अध्यक्ष महेश्वर महतो, केंद्रीय सचिव सत्यनारायण महतो, केंद्रीय सचिव सुसेन महतो, वरिष्ठ नेता बादल महतो, दुर्गा चरण महतो, आनंद महतो सहित काफी सख्या में आजसू के कार्यकर्ता मौजूद थे।