Monday, December 23, 2024
No menu items!
Homeखास खबरडीलर का मनमानी : झाड़ी और गंदगी में फेंका नमक के फटे...

डीलर का मनमानी : झाड़ी और गंदगी में फेंका नमक के फटे पैकेट को लाभुकों को कर हैं वितरण, विरोध करने पर सामग्री नहीं देने का देते हैं धमकी

गम्हरिया : गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत छोटा गम्हरिया पंचायत के खाद आपूर्ति विभाग के डीलर आजाद रजक के पुत्र की मनमानी चरम सीमा पर है। दुकान के आगे खुले जगह में झाड़ी और गंदगी में फेंका नमक के फटे पॉकेट को लाभुकों के वितरण कर रहे हैं। जो लाभुक नमक लेने से इनकार करते हैं उन्हें  सामग्री नहीं देने का भी धमकी दे रहे हैं। इसका विरोध पर उन्होंने कहा कि जहां शिकायत करना है कर लीजिए मेरा कुछ बिगड़ने वाला नहीं है। गोदाम से ही सड़ा गला खाद्य सामग्री मिलता है तो मैं कहां से अच्छा दूंगा। लेना है तो लो नहीं छोड़ दो। विदित हो कि डीलर आजाद रजक के पुत्र के द्वारा खाद आपूर्ति का सामग्री वितरण किया जाता है। जो हमेशा लाभुकों से उलझता रहता है।

लाभुकों के माने तो नमक को खुला स्थान पर झाड़ी और गंदगी में रखने से धूप और बारिश से नमक का पैकेट फट जाता है, जिसमें बारिश का पानी घुस जाता ही है। साथ ही यह गोचर जमीन होने के कारण यहां जानवरों का आना-जाना होता है, जिसके कारण जानवरों का गंदगी भी नमक में मिल जाता है। वही गंदा नमक वितरण किया जा रहा है।

इधर, डॉलर आजाद रजक के पुत्र ने कहा कि दुकान में नमक रखने से दुकान खराब हो जाता है इसीलिए दुकान के बाहर नमक रखते हैं नमक पैकेट गोदाम से ही सड़ा गला और फटा हुआ मिलता है। उन्होंनेे कहा कि सभी डीलर नमक का पैकेट को बाहर ही रखता है। जिसको नमक लेना है तो ले। नहीं लेना है तो नहीं ले। इससेे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है। 

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

ABOUT EDITOR IN CHIEF

Lb Shastri
मुख्य संपादक सह प्रोपराइटर पूर्व पत्रकार, प्रभात खबर और दैनिक भास्कर, जमशेदपुर

Most Popular

Recent Comments