आदित्यपुर: सिंहभूम बंगिया एसोसिएशन का विजयादशमी मिलन समारोह आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित ऑटो क्लस्टर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर एसोसिएशन की ओर से योगा प्रशिक्षक अंशु सरकार को अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अंशु सरकार ने कहा कि इससे पहले कोलकाता के होटल ताज में सम्मानित हुए थे तो इतनी खुशी नहीं हुई थी जितनी आज शहर में सिंहभूम बंगिया एसोसिएशन से सम्मानित होकर हो रही है।इस अवसर पर कलाकारों ने एक से बढकर एक संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। दर्शकों ने भी तालिया से जमकर अभिवादन किया। वही समारोह में शामिल हुए लोगों ने जमकर सुरुचि भोज का आनंद उठाएं।
Trending Now