- दो नवंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम में भोजपुरी स्टार सिंगर निशा उपाध्याय बिखेरेंगी जलवा
- सांस्कृतिक कार्यक्रम के अतिथि रहेंगे ओडीसा के राज्यपाल रघुवर दास
आदित्यपुर : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने बुधवार को श्री श्री सार्वजनिक काली पूजा कमेटी एमआईजी, एलआईजी और जनता रो हाउस का भव्य पूजा पंडाल उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने मां काली से प्रार्थना किया कि काली पूजा परंपरागत, शांतिपूर्ण एवं भाईचारा के साथ मनाएं। साथ ही सकारात्मक सोच के साथ आने वाला चुनाव में ऊर्जावान सरकार गठन करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें ताकि राज्य और राष्ट्र के सर्वांगीण विकास हो सके।
वही झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने मां काली से सुख,शांति और समृद्धि की कामना किया। इस अवसर पर कमेटी के द्वारा सभी अतिथियों को अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह और फूलों का गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया।
इसमें मुख्य रूप से भाजपा नेता अमरप्रीत सिंह काले, सेवानिवृत्ति पुलिस उपाधीक्षक सरयू पसवान,, कांग्रेस नेता अजय सिंह, रामकृष्ण फोर्जिंग कंपनी के सीईओ एसके सेनापति, उपेंद्र सिंह, बृजभूषण सिंह, जगदीश मंडल, चंचल गोस्वामी, कर्नल आरपी सिंह, राजेश शुक्ला और अजय श्रीवास्तव शामिल थे।
विदित हो कि एक नवंबर को मां काली के महाभोग का वितरण होगा. दो नवंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम में भोजपुरी स्टार सिंगर निशा उपाध्याय अपनी जलवा बिखेरेंगी. सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओडीसा के राज्यपाल रघुवर दास मौजूद होंगे. उद्घाटन समारोह का संचालन अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में चेयरमैन समरेंद्र प्रताप सिंह, महासचिव संजय पांडे, उपाध्यक्ष सुमित कुमार सिंह, अनुराग श्रीवास्तव, प्रभात कुमार सिंह, अभिषेक कुमार सिंह और सुनील तिवारी, कोषाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव और रवि कुमार, सचिव कौशल कुमार, मुकुल दासगुप्ता और प्रमोद कुमार सिंह, संरक्षक केके सिंह, लाल बहादुर सिंह, विजय कुमार सिंह, मुन्ना जी, अखिलेश कुमार सिंह, बीके चतुर्वेदी, अशोक सिंह, नरेंद्र चौधरी, सुधीर चौधरी, प्रभात शर्मा, बीके दुबे और सभी सदस्यगण का योगदान रहा.