आदित्यपुर : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह सरायकेला विधान सभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी चंपई सोरेन ने सोमवार को आदित्यपुर शेरे पंजाब चौक, स्थित बोधि काम्प्लेक्स में आदित्यपुर मंडल भाजपा का चुनावी कार्यालय सोमवार को देर शाम फीता काटकर उद्घाटन किया. चंपई सोरेन ने भाजपा सहित एनडीए के सभी सहयोगी दलों से संगठित होकर चुनाव में कार्य करने की अपील की.
इस अवसर पर प्रवासी प्रभारी राजेंद्र सिंह राजपूत, मंडल भाजपा अध्यक्ष देवेश महापात्रा, धर्मेंद्र गोस्वामी, राकेश मिश्रा, ललन तिवारी, राकेश सिंह, भोगेंद्र नाथ झा, रंजीत प्रधान, सचिन महतो, रमेश हांसदा, सत्य नारायण महतो, अनुराग जायसवाल, दीपक मंडल, सुनील सिंह, रामकृष्णा मोदी, शीला पाल, पूर्व पार्षद अजय सिंह, महेंद्र प्रसाद बांसवाला, प्रताप गोराई, सुनील श्रीवास्तव, रितिका मुखी, डिंपल लमाय, गुरजीत सिंह, पंकज कुमार, कृष्णा गोपाल पिंटू, पितोवास प्रधान, छायाकांत गोराई, सनद आचार्या,, दीपक भंडारी,प्रशांत गोपी मोहंती, राजेश चौधरी, सावन गुप्ता, अमन प्रसाद, शशांक कुमार गांगूली, मोनिका घोष, दुर्गा दास, सपन दास आदि उपस्थित थे.