आदित्यपुर : आदित्यपुर नगर निगम के महत्वाकांक्षी योजना अमृत जल आपूर्ति योजना के 90 एमएलडी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (डबल्यूटीपी) का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है, लेकिन आगामी गर्मी में भी इस योजना से आदित्यपुर वासियों को जल आपूर्ति नहीं होगा। क्योंकि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कार्य सितंबर 2025 तक पूरा होने का अनुमान है। उल्लेखनीय कि जब तक सपरा में निर्माणाधीन 60 एमएलडी डबल्यूटीपी और सीतारामपुर डैम में निर्माणाधीन 30 एमएलडी डबल्यूटीपी के निर्माण कार्य पूरा नहीं होगा तब तक किसी भी हाल में जल आपूर्ति शुरू नहीं हो सकता है। इसलिए आगामी गर्मी में जल आपूर्ति की समस्या को देखते हुए आदित्यपुर वासियों अभी से सावधान हो जाए और पानी की उपयोग जितना काम हो सके, उतना कम करें ताकि आने वाला गर्मी के मौसम में आपका बोरिंग में पानी बचा हुआ रहे। चुकीं पिछले साल गर्मी के मौसम में आदित्यपुर में जलस्तर बहुत नीचे चला गया था, जिससे हजारों बोरिंग से पानी निकलना बंद हो गया था और पानी के लिए हाहाकार मच गया था।
विलंब क्यों हो रही है जलापूर्ति योजना
आदित्यपुर नगर निगम के महत्वाकांक्षी योजना अमृत जल आपूर्ति योजना को धरातल पर उतरने में विलंब होने का मुख्य कारण है वन विभाग के द्वारा समय पर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और पाइप लाइन बिछाने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं मिलना है। इस संबंध में आदित्यपुर नगर निगम और जिंदल के पदाधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग के द्वारा फरवरी 2024 को वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र मिल गया है। इस अनापत्ति प्रमाण पत्र के तहत सपरा में 11.50 एकड़ जमीन और सीतारामपुर डैम में 1.25 एकड़ जमीन मिला है। जहां सपरा में निर्माणाधीन 60 एमएलडी डबल्यूटीपी और सीतारामपुर डैम में निर्माणाधीन 30 एमएलडी डबल्यूटीपी के निर्माण कार्य युद्धस्तर पर जारी है और उम्मीद है कि निर्माण कार्य सितंबर 2025 तक पूरा हो जाएगा।
जलापूर्ति योजना योजना :
योजना का नाम : अमृत जल आपूर्ति योजना आदित्यपुर नगर निगम ।
योजना का लागत : 395 करोड़
योजना का शिलान्यास : नवंबर 2018
योजना पूरा करने की अवधि : 3 साल (36 महीने)
कुल जलमीनार का होना है निर्माण : 11 जलमीनार
कुल बिछाना है पाइप लाइन : 480 किलोमीटर
कुल कनेक्शन : 50,000
अभी तक हुए कार्य:
* पांच जलमीनार का निर्माण कार्य पूरा और पांच जलमीनार निर्माणाधीन, जबकि एक जल मीनार का निर्माण काम शुरू नहीं हुआ ।
* 416 किलोमीटर भूमिगत पाइप लाइन बिछाने का काम परा।
* 16300 कनेक्शन लगाने का काम पूरा।
* 90 एमएलडी संयंत्र निर्माणाधीन।
आदित्यपुर नगर निगम के महत्वाकांक्षी योजना अमृत जल आपूर्ति योजना के 60 एमएलडी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (डबल्यूटीपी) का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। इसमें यहां के ग्रामीण निर्माण एजेंसियों को सहयोग प्रदान कर रहे हैं। इसलिए वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण का शीघ्र पूरा हो जाएगा और आदित्यपुर वासियों को शुद्ध पानी मिलेगा।
महेश्वर महतो, पूर्व पार्षद पति, वार्ड नंबर 1, आदित्यपुर नगर निगम