आदित्यपुर : एससी/एसटी/ओबीसी समन्वय समिति,आदित्यपुर की ओर से बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर का अपमान के विरोध में मौन धारण धरना कार्यक्रम 22.12.2024 दिन रविवार को सुबह 11:00 से लेकर दोपहर 12:00 बजे तक आदित्यपुर दो स्थित अंबेडकर चौक पर आयोजन किया गया है। इसकी तैयारी को लेकर एससी/एसटी/ओबीसी समन्वय समिति,आदित्यपुर की ओर से शनिवार को समाजसेवी शारदा देवी के आवास पर यदुनंदन राम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि देश के माननीय गृह मंत्री द्वारा देश के सर्वोच्च सदन में भारत के संविधान निर्माता और देश और दुनिया के करोड़ों लोगों के प्रेरणाश्रोत और मार्गदर्शक रहे बाबा साहेब डॉ भीम राव आंबेडकर का अपने वक्तव्य से उपहास उड़ाया गया है। जो निंदनीय है और घृणा से भरा हुआ है। समन्वय समिति इसकी घोर निंदा करती है। बैठक में तैयारी की रूपरेखा पर विचार विमर्श किया गया। समन्वय समिति की ओर से सभी वर्ग समुदाय के लोगों से कार्यक्रम में शामिल होकर सफल बनाने का अपील की गई है। बैठक में शारदा देवी, पांडी मुखी, खिरोद सरदार, जोगेंद्र राम, एलबी शास्त्री, रणधीर कुमार राणा,भरत राम, मनोज पासवान, दुर्गा रजक, अभिषेक राज सहित अन्य लोग शामिल थे।
Trending Now