जमशेदपुर : पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार के लगातार प्रयास से बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना के अंतर्गत बिष्टुपुर स्थित फिल्टर पंप हाउस में नया मोटर पंप सेट लगाने का कार्य सोमवार से प्रारंभ कर 10 दिनों के अंदर नया मोटर पंप सेट लगा दिया जाएगा। जिससे बार-बार मोटर जलने की समस्या का स्थाई समाधान हो सकेगी। उक्त बातें पेयजल एवं स्वच्छता यांत्रिक प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सुनीता कुमारी सामंत ने पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर एवं झामुम बागबेड़ा इकाई अध्यक्ष अजीत सिंहा को कार्यालय में मिलने के दौरान कहीं।
इसके पूर्व कार्यपालक अभियंता सुनीता कुमारी सामंत ने एसडीओ जितेंद्र कुमार, जेई कृष्ण कुमार किसुन, पंचायत पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर एवं झामुम बागबेड़ा इकाई अध्यक्ष अजीत सिंहा के साथ संयुक्त रूप से बिष्टुपुर फिल्टर पंप हाउस का निरीक्षण की। निरीक्षण के दौरान नया मोटर पंप सेट लगाने का स्थल चिन्हित कर नापी लिया गया। तत्पश्चात पुराने मोटर पंप सेट के फाउंडेशन को तोड़कर नया बेसमेंट का निर्माण कार्य सोमवार से प्रारंभ किया जाएगा।
पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने बताया कि नया मोटर पंप सेट लगाने हेतु जिला योजना अनाबद्ध मद से पेयजल एवं स्वच्छता यांत्रिक प्रमंडल जमशेदपुर के कार्यपालक अभियंता सुनीता कुमारी सामंत को 12,60,370 रुपए (बारह लाख साढ हजार तीन सौ सतर) रूपए की राशि को अधिकृत कर दिया गया है, जिसमें रांची के संवेदक बल्कि कॉरपोरेशन को 7,56,222 रुपए (सात लाख छप्पन हजार दो सौ बाईस) रुपए विमुक्त कर निर्माण कार्य सुनिश्चित करेंगे और अवशेष राशि कार्य समाप्त होने के बाद भुगतान करने की बात कही गई है ।इस योजना में 75 एचपी का नया मोटर, 75 एचपी का नया पंप सेट एवं 75 एचपी का नया स्टार्टर लगाया जाएगा। इस दौरान बागबेड़ा कॉलोनी में लगभग 10 दिनों तक जलापूर्ति बाधित रहेगी। इसके लिए पूर्व जिप उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह के निजी पानी टैंकर से पीने का पानी निःशुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा।
विदित हो कि पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार के अनुशंसा से जिला उपयुक्त कार्यालय से पेयजल एवं स्वच्छता यांत्रिक प्रमंडल, जमशेदपुर के कार्यपालक अभियंता को 12, 60370 रुपए की राशि इस योजना के लिए स्वीकृत की गई है। तत्पश्चात नियमानुसार इसकी निविदा निकली गई थी। विधायक संजीव सरदार ने जिले के उपयुक्त से वार्ता कर इस योजना को धरातल पर लाने हेतु वार्ता भी किए थे। इस तरह विगत 15 सालों के दौरान नया मोटर नहीं लग पाया था वह कार्य विधायक संजीव सरदार अपने कार्यकाल में नया मोटर लगवाकर बागबेड़ा कॉलोनी वासियों को एक तोहफा भेंट किए हैं। जिसे कदापि भुलाया नहीं जा सकता है। इस तरह विधायक संजीव सरदार के द्वारा अपने किए गए वादे को पूरा किए जाने पर पुरे बागबेड़ा कॉलोनी में हर्ष व्याप्त है।