मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा विभिन्न स्टॉल का निरिक्षण कर सुयोग्य लाभुकों के बीच किया गया परिसम्पतीयों का वितरण
संवाददाता सरायकेला
‘आपकी योजना,आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत आज सरायकेला-खरसावां जिले के सरायकेला, गम्हरिया, राजनगर, चांडिल, नीमडीह और कुचाई प्रखंड के विभिन्न पंचायत मे पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया। वही नगर निकाय क्षेत्र के नगर निगम आदित्यपुर के वार्ड संख्या 13-14, कपाली नगर परिषद के वार्ड संख्या – 06, एवं नगर पंचायत सरायकेला के वार्ड संख्या 03 में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों के स्टाल लगाकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी तथा योग्य लाभुकों का आवेदन प्राप्त किया गया। वहीं मुख्य और विशेष अतिथियों के द्वारा दर्जनों लाभुकों को ऑन-द-स्पॉट सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की लाभ प्रदान की गई।
विभिन्न पंचायत में आयोजित शिविर में प्राप्त आवेदन तथा निष्पादित मामलों की संख्या
▪️ सरायकेला (मुड़कुम )1917- आवेदन/ नष्पादन 1117
‘
▪️ गम्हरिया (नुवागढ़)- आवेदन/1224 निष्पादन 0
▪️ राजनगर (गेंगेरूली)- प्राप्त आवेदन- 1447/ निष्पादन-550
▪️ चांडिल (भाडूडीह)- 1879 आवेदन/444 निष्पादन
▪️ नीमडीह(गौरडीह)- 1446 आवेदन/449 निष्पादन
▪️ कुचाई (तिलोपदा )- 1511 आवेदन/589 निष्पादन
▪️ आदित्यपुर (वार्ड संख्या 13,14)- आवेदन/367 निष्पादन