Monday, December 23, 2024
No menu items!
HomeइवेंटGamharia : विधिक जागरूकता सह सशक्तिकरण शिविर में लाभुकों के बीच परिसंपत्तियां...

Gamharia : विधिक जागरूकता सह सशक्तिकरण शिविर में लाभुकों के बीच परिसंपत्तियां बांटी गई

गम्हरिया: जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में प्रखंड मुख्यालय में सशक्तिकरण सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उदघाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय कुमार क्रांति प्रसाद, सीओ गिरेंद्र टूटी, बीस सूत्री अध्यक्ष छाया कांत गोराई एवं उप प्रमुख ने दीप जलाकर किया.

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय कुमार क्रांति प्रसाद ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में सभी को पहल करने पर बल दिया. महिलाओं को संबोधित करते हुए दहेज के खिलाफ आवाज बुलंद करने की अपील की. उन्होंने महिलाओं को आगे बढ़कर विकास योजनाओं की जानकारी लेने, अपराध के खिलाफ डटकर मुकाबला करने, अज्ञात वाहन से दुर्घटना होने पर उसका कैसे क्लेम लेने समेत कानून से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी दी.

इससे पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष छाया कांत गोराई ने लोगों से कानून की जानकारी रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने सरकार आपके द्वार के माध्यम से सभी लोगो को उनका हक एवं अधिकार दिलाने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है. सीओ गिरेंद्र टूटी ने भी लोगों को पेंशन समेत अन्य योजनाओं पर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया. इस अवसर पर सरकार की विभिन्न योजना मद से 198 लाभुकों के बीच 33 लाख 26 की परिसंपत्ति का वितरण किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित मनोज कुमार सिंह समेत अन्य लोगों ने न्यायाधीश से अपनी अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए न्याय की गुहार लगाई. इस अवसर पर मुखिया सुकुमति मार्डी, पूर्व मुखिया सोखेन हेंब्रम, पूर्व पार्षद नीतू शर्मा, सुनील कुमार चौधरी, सीआई मनोज सिंह, अशोक सिंह, रंजीत कुमार समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

ABOUT EDITOR IN CHIEF

Lb Shastri
मुख्य संपादक सह प्रोपराइटर पूर्व पत्रकार, प्रभात खबर और दैनिक भास्कर, जमशेदपुर

Most Popular

Recent Comments