संवाददाता,चांडिल : गरुवार को गौरांगकोचा स्थित गिड्डू होटल के सामने बूढ़ा ठाकुर विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉक्टर भूषण चंद्र मुर्मू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि विगत 9 दिसंबर 2023 को ईचागढ़ प्रखंड परिसर में लगे भगवान बिरसा मुंडा जी के मूर्ति को किसी असामाजिक तत्वों के द्वारा क्षतिग्रस्त किया गया। जिसका कार्रवाई हेतु फोन के माध्यम से प्रखंड विकास पदाधिकारी कीकू महतो को सूचना दिया गया एवं सीओ दीपक प्रसाद व थाना प्रभारी गौरव मिश्रा से उचित कार्रवाई हेतु आग्रह किया गया । मौके पर समाजसेवी मुरतेज अंसारी , भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष मनोरंजन महतो, झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष निताई उरांव, रंजीत टुडू , खगेन महतो, मोतीलाल महतो , परीक्षित महतो , कृष्ण स्वरूप बनर्जी , मनोहर कैबर्त आदि उपस्थित थे।
Trending Now