गया : जब किसी की मौत आती है तो उसे कोई बचा नहीं सकता है और जब किसी बचना होता है तो उसे भगवान किसी भी रूप में बचा ही लेतें हैं। ऐसी ही एक कारनामा गया में हुआ। जहां एक युवक को भगवान ने बचा ही लिया। एक युवक के ऊपर मालगाड़ी की कई बोगियां एक- एक कर पर हो गई और युवक सही सलामत जिंदा बच गया. मामला गया- धनबाद रेलखंड के पहाड़पुर रेलवे स्टेशन का है. जहां पहाड़पुर रेलवे स्टेशन के लूप लाइन में एक मालगाड़ी खड़ी थी, तभी एक युवक उसके नीचे से ट्रैक पार करने लगा, इसी बीच मालगाड़ी चल पड़ी.
युवक अपनी जान बचाने के लिए ट्रेन के नीचे ही ट्रैक के बीच में लेट गया. उसके ऊपर से एक- एक कर ट्रेन की 7 बगिया पार कर गई, लेकिन युवक को खरोच तक नहीं. आई तभी वहां खड़े किसी एक व्यक्ति ने इसका वीडियो बना लिया. जिसमें साफ- साफ दिख रहा है कि युवक रेलवे ट्रैक के बीच में लेटा हुआ है और उसके ऊपर से ट्रेन की कई बोगियां पार कर गई. ट्रेन के पार करने के बाद युवक खड़ा हुआ और निकल पड़ा. वहां मौजूद लोगों से के मुख से यह बात निकल गई, ‘बप्पा बच गया नहीं तो दो टुकड़े हो जाते’ हालांकि कई लोगों ने उस युवक को इस घटना के लिए खरी- खोटी सुनाई. युवक की पहचान नवादा जिले के धर्मेंद्र कुमार के रूप में की गई है. हालांकि इस संबंध में जब रेलवे अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार किया.