गम्हरिया : दुर्गा पूजा एवं आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उपायुक्त , सरायकेला के निर्देशानुसार अधीक्षक उत्पाद सरायकेला सौरभ तिवारी के निर्देशन में प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर गम्हरिया थानांतर्गत छोटा गम्हरिया, बाल्मीकि नगर स्थित दो बंद घर मे छापेमारी अंचल अवर निरीक्षक उत्पाद नीरज कुमार के नेतृत्व में उत्पाद बल के सहयोग से की गई l छापेमारी के क्रम में संलग्न सूची में अवैध उत्पाद प्रदर्श और शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाले समान यथा- अवैध नकली विदेशी शराब, नकली विदेशी शराब बनाने एवम पैकिंग की सामग्री,स्प्रिट, कैप ,होलोग्राम,पंचिंग मशीन, खाली बॉटल, विभिन्न कंपनी के रैपर, केरामल इत्यादि बरामद कर विधिवत जब्त किया गया। इस अवैध शराब की विनिर्माणशाला में शामिल संचालक सहित अन्य लोगो के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया जा रहा है l
टीम : नीरज कुमार, अवर निरीक्षक उत्पाद
शिवनाथ राम, पुलिस सहायक अवर निरीक्षक
महेंद्र रविदास, आरक्षी और प्रतिनियुक्त गृह रक्षा वाहिनी शामिल थे