गम्हरिया : रामचंद्रपुर गांव के करीब 35 परिवारों ने अनुमंडल पदाधिकारी, सरायकेला, अंचलाधिकारी गम्हरिया और गम्हरिया थाना प्रभारी को आवेदन देकर सरकारी जमीन पर आवागमन मार्ग को पुनः खुलवाने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि अजीत होटल से उदय टुडू के घर तक जाने वाला यह रास्ता उनके दादा-परदादा के समय से अस्तित्व में है और खतियानी नक्शे में भी रास्ता दर्ज है, जिसमें बरसों से लोगों को आना-जाना होता है और यह भूमि सरकारी खाते में दर्ज है इसके बावजूद रास्ता को बंद कर दिया गया है। ग्रामीणों के अनुसार यह मार्ग क्षेत्रीय नागरिकों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसके बंद होने से न केवल स्थानीय लोगों को आवागमन में कठिनाई हो रही है बल्कि सुरक्षा एवं आपातकालीन सेवाओं तक पहुंच भी बाधित हो गई है।
सुखराम टुडू, पूर्व वार्ड सदस्य नांगी टुडू, जोबा टुडू, सोनामुनी माझी सहित अन्य ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई करने और रास्ते को पुनः खोलने की मांग की है। सुखराम टुडू ने कहा कि यह रास्ता सरकारी जमीन से गुजरती है और सार्वजनिक रूप से उपयोग किया जाता है लेकिन कुछ दबंग लोगों ने उससे बंद कर दिया है जो जनहित में नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि इस समस्या का प्रशासन शीघ्र समाधान नहीं करेंगे तो यहां के आक्रोषित ग्रामीण आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे।