आदित्यपुर : सरायकेला खरसावां जिले के यातायात थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह निर्देशानुसार मुख्य मार्ग में नो पार्किंग में खड़ी वाहनों के विरुद्ध शुक्रवार को जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की गई। .इस कड़ी में आज कांड्रा टोल के पास खड़ी कंपनी में माल लोडिंग के लिए लेकर आए 10 बड़े वाहनों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए उनके विरूद्ध फाइन काटा गया है.बता दें कि चार दिन पूर्व भी फोर्जिंग कंपनी के कई वाहनों से फाइन वसूली गई थी. उल्लेखनीय है कि टाटा -कांड्रा मुख्य मार्ग पर आदित्यपुर टोल रोड से लेकर कांड्रा टोल रोड तक प्रतिदिन बड़े वाहनों की कतार लगी रहती है जो दुर्घटना का कारण बनती है. नो पार्किंग में खड़ी वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाया गया है
इधर,फाइन वसूलने की कार्रवाई शुरू होते ही आसपास खड़ी वाहनों के चालक अपने-अपने वाहन लेकर इधर-उधर भागने लगे. यातायात प्रभारी ने बताया कि आज कांड्रा टोल के पास में खड़ी वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाते हुए एमवीआई एक्ट 179 के तहत फाइन वसूला गया है. साथ ही सभी वाहनों को कड़े निर्देश दिए गए हैं कि दोबारा मुख्य मार्ग पर वाहन खड़ी मिली तो कोर्ट में फाइन जमा कर वाहन छुड़वाने पड़ेंगे. उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व ही कंपनियों को भी यातायात पुलिस ने पत्र देकर हिदायत दे दी है कि अगर सर्विस रोड और मेन रोड में वाहनों की पार्किंग हुई तो उनके विरुद्ध करवाईं रवाई की जायेगी.
Trending Now
मुख्य मार्ग पर वाहन पार्किंग करने के विरुद्ध कार्रवाई
Recent Comments
Hello world!
on