गम्हरिया: रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में प्रखंड मुख्यालय में लगे सशक्तिकरण सह विधिक जागरूकता शिविर के माध्यम से आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड 17 की पूर्व पार्षद नीतू शर्मा ने अपने वार्ड के चार दिव्यांग लाभुकों को व्हील चेयर और रिक्शा दिलाया. साथ ही कई लाभुकों को पेंशन योजना की स्वीकृति दिलाई.
इनमें आरके सिंह को अतिथियों द्वारा पेंशन प्रमाण पत्र सौंपा गया. जबकि रवि कुमार वीरेंद्र पासवान लक्ष्मीकांत एवं रामविलास प्रसाद को सहायक उपकरण मुहैया कराया. पूर्व पार्षद नीतू शर्मा ने बताया कि कुल 12 लाभुको के पेंशन हेतु आवेदन जमा कराए गए थे सभी के आवेदन स्वीकृत कर लिए गए हैं. उन्होंने प्राधिकार के प्रयासों की सराहना की और कहा ऐसे कार्यक्रमों के जरिए भी समाज सेवा का कार्य किया जा सकता है और योग्य लाभुकों को योजना का लाभ दिलाया जा सकता है.
वार्ड में लगाया मतदान सूची पुनरीक्षण शिविर : रविवार को पूर्व पार्षद ने बीएलओ शम्पा दास, सेनुका गोप और बांती गोप के सहयोग से मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया. इसके तहत सभी ने डोर टू डोर कैंपेनिंग चलाकर छूटे हुए मतदाताओं के नाम जोड़ने, मृत मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटाने और नए मतदाताओं का नाम जोड़ने हेतु आवेदन प्राप्त किया.