संवाददाता आदित्यपुर।
आदित्यपुर थाना के आदित्यपुर नगर निगम वार्ड संख्या एक अंतर्गत भुरकाडीह जंगल के पास से गुजरने वाली सड़क पर बुधवार की रात करीब 9:00 बजे चार अज्ञात अपराधियों ने आदित्यपुर भाजपा मंडल के ओबीसी मोर्चा उपाध्यक्ष के और जुलूमटाड़ निवासी मंसाराम महतो पर जानलेवा हमला कर दिया। इस संबंध में मंसाराम महतो ने बताया कि वह हथियाडीह स्थित साइड से काम देखकर जुलूमटाड़ अपने घर स्कूटी से अकेला लौट रहे थे, इसी दौरान रात करीब 9:00 बजे भुरकाडीह के जंगल के पास सड़क पर दो बाइक से चार बदमाशों ने आकर घेर लिया और रड से अंधाधुन मारपीट करना शुरू कर दिया। जब तक अधमरा नहीं हो गया तब तक वह मारते रहा। इसके बाद छोड़कर चला गया।
उन्होंने बताया कि इसके बाद किसी तरह उठकर खड़ा हुआ और स्कूटी चालू कर घर पहुंचा। इसके बाद घरवालों ने इलाज कराया। मंसाराम महतो ने बताया कि बदमाशों ने क्यों हमला किया यह बात समझ से परे है।