आदित्यपुर :आदित्यपुर पुलिस ने मंगलवार को आदित्यपुर थाना अंतर्गत ब्राउन शुगर हब मुस्लिम बस्ती में एक बार फिर दबिश देकर दो ब्राउन शुगर तस्करों को नगद और लाखों रुपए के ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार की। उक्त जानकारी सरायकेला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर कुमार सेवइयां ने बुधवार को आदित्यपुर थाना में बुधवार को संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर दी। उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती में बीते मंगलवार की सुबह 6:00 से 9:00 के बीच ब्राउन शुगर तस्कर द्वारा ब्राउन शुगर खरीद बिक्री किया जा रहा हैं। इसके बाद सरायकेला पुलिस अधीक्षक के द्वारा त्वरित छापामारी दल का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम ने मुस्लिम बस्ती में छापामारी कर आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती एच रोड निवासी मोहम्मद सारिक एवं सरताज अंसारी नामक दो युवकों को धर दबोचा। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से कुल 29.25 ग्राम ब्राउन शुगर, 89, 700 रुपए नगद, दो मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उन्होंने बताया कि ब्राउन शुगर के के मुख्य तस्कर मोगल मुर्शिदाबाद के जेल में बद है। उसे रिमांड पर लाने की कार्रवाई चल रही है।
जेल में बंद तस्कर सद्दाम खान से जुड़े तार
एसडीएम समीर कुमार सेवइयां ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि वे जेल में बंद कुख्यात ब्राउन शुगर तस्कर सद्दाम खान के निर्देश पर यह काम कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आरोपियों ने बताया कि सद्दाम खान की धमकियों के कारण ही ब्राउन शुगर के अवैध धंधे में जुड़ना पड़ा है। छापामारी दल में ,एसडीपीओ के अलावा, आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर रणजीत सिंह, राग कुमार सिंह, जय राज सोनी, राहुल सिंह,शामा सुसारी लकड़ा समेत सशस्त्र बल शामिल थे।