संवाददाता आदित्यपुर।
आदित्यपुर पुलिस ने गुरुवार की सुबह गम्हरिया स्थित टीचर ट्रेनिंग मोर के पास अवैध बालू लोड 407 वाहन संख्या ( JH5P/0399 जब्त किया। पुलिस ने जब्त वाहन को आदित्यपुर जयप्रकाश उद्यान स्थित टीओपी में लगा दिया है। इसकी सूचना अपने वरीय अधिकारी को दे दिया है। इस संबंध में वहां पकड़ने वाले पुलिस के जवान का कहना है कि सूचना मिली थी कि 407 वाहन संख्या JH5 P/ 0399 में अवैध बालू लोड कर नदी से गम्हरिया के ओर ले जाया जा रहा है। इसके बाद फौरन पहुंचा और टीचर ट्रेनिंग के पास उसे ज़ब्त कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारी को सूचित कर दिया गया है।